भारतीय सेना (Indian Army) ने एसएससी यानी शॉर्ट सर्विस कमीशन के अंतर्गत ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली हैं, जिसके तहत पुरुषों के 59वें कोर्स और महिलाओं के 30वें कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.उम्मीदवार इंडियन आर्मी एसएससी रिक्रूटमेंट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) 8 मार्च 2022 से 8 अप्रैल 2022 के बीच में आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) joinindianarmy.nic.in के माध्यम से कर सकते है.


ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी आवश्यक है. उम्मीदवार (Applicant) आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन (Notification) जारी होने के बाद योग्यता से संबंधित व अन्य जानकारी को चेक कर सकते हैं.


आयु सीमा
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 20 से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकार के मानदंडों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जायेगी.


चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा. इंटरव्यू के बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित किए गए उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग लेटर देने के लिए आमंत्रित किया जायेगा. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ही उम्मीदवारों को अधिकारी के रूप में काम करने की अनुमति प्रदान की जाएगी.


इस प्रकार करें आवेदन



  • आवेदन करने के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर ऑफिसर सिलेक्शन सेक्शन में दिए गए ऑफिसर एंट्री अप्लाई/लॉगिन पर क्लिक करेंगे.

  • फिर उम्मीदवारों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.

  • इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन (Login) करके आवेदन कर सकते हैं.

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद उसका प्रिंट आउट भी उम्मीदवार निकाल सकते हैं.


​यहां होने जा रही प्रोफेसर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन


​SSC MTS पेपर 1 के परिणाम घोषित, इस साइट पर जाकर करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI