भारतीय सेना ने एसएससी यानी शॉर्ट सर्विस कमीशन के अंतर्गत ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली हैं. जिसके तहत पुरुषों के 59वें कोर्स और महिलाओं के 30वें कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.उम्मीदवार इंडियन आर्मी एसएससी रिक्रूटमेंट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से कर सकते है. ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी आवश्यक है.


इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के द्वारा भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन के कुल 191 पदों पर भर्ती होगी.  जिसमें अविवाहित पुरुष के लिए 175 पद, अविवाहित महिला के लिए 14 पद और रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए 2 पद शामिल किए गए हैं.


आयु सीमा
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 20 से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकार के मानदंडों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी.


चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा. इंटरव्यू के बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित किए गए उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग लेटर देने के लिए आमंत्रित किया जायेगा. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ही उम्मीदवारों को अधिकारी के रूप में काम करने की अनुमति प्रदान की जाएगी.


इस प्रकार करें आवेदन



  • चरण 1: इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद होम पेज पर ऑफिसर सिलेक्शन सेक्शन में दिए गए ऑफिसर एंट्री अप्लाई/लॉगिन पर क्लिक करें.

  • चरण 3: फिर उम्मीदवारों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.

  • चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं.

  • चरण 5: ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद उसका प्रिंट आउट भी उम्मीदवार निकाल सकते हैं.


​IGNOU PhD प्रवेश परीक्षा की आंसर की जारी, इस प्रकार करें डाउनलोड


​अगर किसी परीक्षा में नहीं मिली है मन मुताबिक सफलता, तो ऐसे खुद को रखें स्ट्रेस से दूर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI