इस साल चार हजार भारतीयों को नौकरी देगा JP Morgan टेक सेक्टर
कोरोना संकट काल में टेक सेक्टर में जेपी मॉर्गन ने भारतीयों को नौकरी देने की योजना बनाई है. जानकारी के मुताबिक जेपी मॉर्गन ने कहा कि वह इस साल भारत में लगभग 4,000 अनुभवी टेक्नोलॉजिस्ट को हायर करेगा.
कोरोना संकट काल में कई लोगों की नौकरी चली गई है तो कई को कम सैलरी में गुजारना करना पड़ रहा है.लेकिन भारतीयों के लिए खुशखबरी है. दरअसल अमेरिकी निवेश बैंक कंपनी जेपी मॉर्गन ने टेक सेक्टर में हजारों लोगों को नौकरी देने की योजना बनाई है.
जेपी मॉर्गन ने कहा कि वह इस साल भारत में लगभग 4,000 अनुभवी टेक्नोलॉजिस्ट को हायर करेगा. वर्तमान में जेपी मॉर्गन के बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद में टेक्नोलॉजी और ऑपरेशन में 35,000 से अधिक कर्मचारी हैं. ये केंद्र इंवेस्टमेंट बैंक के ग्लोबल ऑपरेशन को सपोर्ट करते हैं.
बेंगलुरु के टेक सेंटर में होंगी ज्यादातर हायरिंग
जेपी मॉर्गन में एचआर इंडिया कॉरपोरेट सेंटर्स के प्रमुख गौरव अहलूवालिया ने कहा, “टेक्नोलॉजी हमारी क्लाइंट सक्सेस और बिजनेस स्ट्रैटजी के लिए महत्वपूर्ण है. हम इसे सपोर्ट करने के लिए हमेशा अपने टैलेंट को ग्रो करने के लिए देख रहे हैं, जिसमें क्लाउड, बिग डेटा, एआई, मशीन लर्निंग, डिजिटल प्लेटफॉर्म और साइबर स्पेस जैसे क्षेत्र शामिल हैंय ” टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक हायरिंग का अधिकांश हिस्सा बेंगलुरु के टेक सेंटर में होगा.
हाल ही में, जेपी मॉर्गन के सीईओ जेमी डिमोन ने कहा कि बैंक ने यूएस-इंडिया फ्रेंडशिप एलायंस सहित कोविड रिलिफ एफर्ट्स को सपोर्ट करने के लिए $ 2 मिलियन का वादा किया है.
यह भी पढ़ें-
KCET 2021: कोविड-19 के चलते कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 टला, जानें क्या है परीक्षा की नई डेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI