JPSC Civil Service Exam: झारखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से सिविल सर्विस परीक्षा के लिए नोटिस जारी कर दिया है. जिसके अनुसार राज्य में बम्पर पद भरे जाएंगे. इस अभियान के जरिए विभिन्न पद भरे जाने हैं. अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए भर्ती की लास्ट डेट 29 फरवरी 2024 तय की गई है.


JPSC Civil Service Exam: ये है रिक्ति विवरण



  • डिप्टी कलेक्टर - 207

  • पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) - 35

  • राज्य कर पदाधिकारी - 56

  • कारा अधीक्षक - 2

  • झारखंड शिक्षा सेवा (कैटेगरी-2) - 10

  • जिला समादेष्टा - 1

  • सहायक निबंधक - 8

  • श्रम अधीक्षक - 14

  • प्रोबेशन पदाधिकारी - 6

  • उत्पाद निरीक्षक - 3


JPSC Civil Service Exam: जरूरी शैक्षिक योग्यता


अधिसूचना के अनुसार इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना जरूरी है.


JPSC Civil Service Exam: उम्र सीमा


इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. अति पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग के लिए उम्र सीमा 37 वर्ष है. जबकि महिला (अनारक्षित, अति पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग) 38 साल है. एसटी व एससी वर्ग के लिए उम्र 40 वर्ष तय की गई है.


JPSC Civil Service Exam: चयन प्रक्रिया


इन पद पर उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


JPSC Civil Service Exam: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी, बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि झारखंड के एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये का शुल्क देना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


JPSC Civil Service Exam: कैसे आवेदन करें 


भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट jpsc.gov.in पर जाकर 1 फरवरी से आवेदन कर पाएंगे.


यह भी पढ़ें- UPSSSC PET Result 2023: यूपी पीईटी का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI