झारखंडः JPSC Recruitment 2020: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने मेडिकल ऑफिसर (एमओ) के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि है 11 मई 2020. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि जेपीएससी के इन पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुये हैं. आवेदन शुरू होंगे 09 अप्रैल 2020 से. बाकी इन पदों के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.jpsc.gov.in. जेपीएससी रिक्रूटमेंट 2020 मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2020 के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं. हालांकि आवेदन प्रक्रिया के बारे में सभी डिटेल्स जानने के लिये कैंडिडेट्स को सुझाव दिया जाता है कि वे आधिकारिक वेबसाइट चेक कर लें. यह भर्तियां विज्ञापन संख्या 02/2020 के अंतर्गत निकली हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें –
ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 09 अप्रैल 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 11 मई 2020
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री ली हो. साथ ही यह भी जरूरी है कि यह संस्थान जहां से डिग्री ली गयी है, वह मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और स्टेट गवर्नमेंट द्वारा मान्यता प्राप्त हो. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या हॉस्पिटल में कम से कम एक साल इंटर्नशिप करी हो.
अब बात करते हैं आयु सीमा की. जेपीएससी के मेडिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिये कैंडिडेट की आयु 23 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिये. हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी है.
इन पदों के लिये अगर आवेदन शुल्क की बात की जाये तो आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिये 600 रुपये प्लस बैंक चार्ज है. वहीं एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन के लिये 150 रुपये प्लस बैंक चार्ज है.
कैसे होगा चयन –
जेपीएससी के मेडिकल ऑफिसर पदों पर चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में मल्टीपल च्वॉइस ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चंस आयेंगे. इन पदों के लिये आवेदन की जहां तक बात है तो कैंडिडेट्स को 09 मई के पहले आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई करना है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI