JPSC Jharkhand Combined Civil Services Prelims Exam 2021: झारखण्ड पीसीएस परीक्षा 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खबर आई है. झारखण्ड लोक सेवा आयोग ने 7वीं से लेकर 10वीं तक की झारखण्ड राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2021 {JPSC CSE Prelims 2021} के लिए एक साथ नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 15 फरवरी 2021 से शुरू हो गयी.

जो कैंडिडेट्स झारखण्ड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली 7वीं से 10वीं तक झारखंड संयुक्त राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, jpsc.gov.in पर जाकर अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से कर सकते हैं. झारखंड सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा 2021, 5 मई 2021 को प्रस्तावित है. झारखण्ड पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च 2021 तक चलेगी.

रिक्तियों की कुल संख्या: 252 पद

झारखण्ड पीसीएस परीक्षा 2021 - पदों का विवरण

  • पुलिस उपाधिक्षक (गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग) – 40 पद

  • उप-समाहर्ता (कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग) – 44 पद

  • जिला समादेष्टा (गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग) – 16 पद

  • कारा अधीक्षक (गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग) – 02 पद

  • झारखण्ड शिक्षा सेवा -2 (स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग) – 41 पद

  • सहायक निबंधक (कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग) सहकारिता प्रभाग- 6 पद

  • सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा (महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग) – 2 पद

  • प्रोबेशन पदाधिकारी (गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग) – 17 पद

  • सहायक नगर आयुक्त / कार्यपालक पदाधिकारी / विशेष पदाधिकारी (नगर विकास एवं आवास विभाग) – 65 पद

  • अवर निबंधक (राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग) – 10 पद

  • नियोजन पदाधिकारी /जिला नियोजन पदाधिकारी (श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग) – 9 पद



आपको बतादें कि झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC-जेपीएससी) ने वर्ष 2017, 2018, 2019 और 2020 की कुल 252 रिक्तियों के लिए एक साथ 7वीं से 10वीं तक की संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन 8 फरवरी को जारी किया था.

आवेदन शुल्क: झारखंड संयुक्त राज्य सेवा सिविल प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए का परीक्षा शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 50 रुपए का परीक्षा शुल्क देना होगा.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI