चिकित्सा अधिकारी के पदों पर यहां निकली है बंपर वैकेंसी, आवेदन से पहले जान लें ये जरूरी बातें
स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है.JPSC ने आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं.
![चिकित्सा अधिकारी के पदों पर यहां निकली है बंपर वैकेंसी, आवेदन से पहले जान लें ये जरूरी बातें JPSC Recruitment 2022: Recruitment for the posts of Ayurvedic Medical Officer in Jharkhand PSC, know the process of application चिकित्सा अधिकारी के पदों पर यहां निकली है बंपर वैकेंसी, आवेदन से पहले जान लें ये जरूरी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/a41b9cceebf95a30ebb7f91df5f06c89_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. झारखंड लोक सेवा आयोग ने आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिन उम्मीदवारों को इस भर्ती में शामिल होने की इच्छा है, वह अपना आवेदन झारखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 207 पद भरे जाएंगे. जेपीएससी (JPSC) के इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा. अगर आप भी झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के इन पदों पर भर्ती चल रही है. इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 24 मार्च 2022 है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए आपको ऊपर बताई गई वेबसाइट पर जाना होगा.इस भर्ती के लिए आवेदन 23 अक्तूबर, 2021 को जारी किया गया था।
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद में बीएएमएस (BAMS) की डिग्री हो. इसके साथ ही जरूरी है कि उन्होंने किसी अस्पताल में इंटर्नशिप पूरी की हो.
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 47 वर्ष तय की गई है. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देखें.
सैलरी और आवेदन शुल्क
जेपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए तय किया गया है जबकि आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में 150 रुपए देने हैं. अगर आपका चयन हो जाता है तो आपको महीने के 9,300-34,800 रुपए प्लस 5400 रुपए जिपी मिलाकर करीब चालीस हजार रुपए सैलरी मिलेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)