JPSC Jobs 2024: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य में बंपर पदों पर भर्ती की जाएगी. अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 अगस्त तय की गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.


झारखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से चलाए जा रहे भर्ती अभियान के जरिए 170 फारेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती अभियान के लिए प्रीलिम्स एग्जाम 18 अगस्त तय की गई है. ये परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलाया जाएगा.


JPSC Jobs 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यता


उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम एक विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, जैसे कि कृषि, कृषि इंजीनियरिंग, पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वानिकी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, जंतु विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान या संबंधित विषयों में ऑनर्स डिग्री या सिविल, मैकेनिकल, केमिकल इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी जरूरी है.


JPSC Jobs 2024: उम्र सीमा


भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


JPSC Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ईबीसी/बीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये रखा गया है.


JPSC Jobs 2024: किस तरह करें आवेदन



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन टैब पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर पंजीकरण करें और आवेदन करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.

  • स्टेप 8: अब उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार इस फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- NCERT Jobs 2024: एनसीईआरटी ने निकाली बंपर पदों पर भर्तियां, लाखों मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI