JSSC JE Recruitment 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने JDLCCE 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक हैं वह आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 जुलाई 2023 तय की गई है. जबकि शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई 2023 है.
इस भर्ती अभियान के जरिए 1,551 पद भरे जाएंगे. जिनमें जूनियर इंजीनियर सहित विभिन्न पद शामिल हैं.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से आईटीआई पास होना चाहिए. उम्मीदवार के पास विद्युत ट्रेड / मैकेनिकल /सिविल / एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग / ऑटोमोबाइल में डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 साल तय की गई है. जबकि आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु वर्गानुसार 35/37/38/40 वर्ष निर्धारित की गई है.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
किस तरह करें आवेदन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदावर होमपेज पर एप्लिकेशन के लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: अब अभ्यर्थी JDLCCE-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार पंजीकरण फॉर्म भरें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
यह भी पढ़ें- प्राइवेट से लेकर सरकारी तक अगर नौकरी पानी है तो कर लें ये कोर्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI