JSSC JDLCCE 2023 Registration Date: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने झारखंड डिप्लोमा लेवल कंबाइंड कांपटीटिव एग्जाम, जेडीएलसीसीई 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तारीख में बदलाव किया है. इसके पीछे के कारणों को साफ नहीं किया गया है लेकिन ये जानकारी दी गई है कि आवेदन पहले से तय शेड्यूल पर नहीं शुरू होंगे. अब जेएसएससी के जेई पद पर आवेदन 7 जून 2023 से किया जा सकेगा. वहीं आवेदन करने की लास्ट डेट 6 जुलाई 2023 है. एग्जाम फीस भरने की लास्ट डेट 8 जुलाई 2023 है. कैंडिडेट्स ये नई तारीखें नोट कर लें और इन्हीं के हिसाब से आवेदन करें.


भरे जाएंगे इतने पद


ये भी जान लें कि आवेदन में सुधार करने की लास्ट डेट 12 से 14 जुलाई 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1551 पद भरे जाएंगे. इनमें से 1436 पद जूनियर इंजीनियर के, 44 पद मोटर वेहिकल इंस्पेक्टर के, 55 पद स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर के और 16 पद पाइप लाइन इंस्पेक्टर के हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडट के पास संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा हो. इनके लिए आयु सीमा 18 से 35 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. अन्य डिटेल जानने के लिए नोटिस चेक कर सकते हैं.


शुल्क कितना देना होगा


इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बेसिस पर होगा. सेलेक्शन होने पर सैलरी महीने के 35,000 से लेकर 1 लाख तक है. ये पद के अनुसार अलग-अलग है लेकिन सभी पद की सैलरी बढ़िया है. अन्य कोई भी डिटेल जानने के लिए यहां दिए नोटिस के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. ये रहा नोटिस देखने का डायरेक्ट लिंक


यह भी पढ़ें: SBI से लेकर NTPC तक, यहां निकली है 13 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI