JSSC Begins Registration For JGGLLCE Exam 2023: झारखंड के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. यहां बहुत से ऑफिसर पद पर भर्ती निकली है, जिन पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. इस परीक्षा का नाम है झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा यानी जेजीजीएलएलसीई और इसके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खुल गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – jssc.nic.in.
नोट करें जरूरी तारीखें
जेएसएससी के इन पद पर आवेदन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट है 19 जुलाई 2023. इस तारीख को आधी रात तक आवेदन किए जा सकते हैं. वहीं फीस का पेमेंट करने की लास्ट डेट 21 जुलाई 2023 है. अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर दें.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2017 पद पर भर्ती होगी जिसका डिटेल इस प्रकार है.
असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर – 863 पद
जूनियर सेक्रेटियाट असिस्टेंट – 335 पद
ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर – 252 पद
लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर – 182 पद
प्लानिंग असिस्टेंट – 5 पद
ब्लॉक वेलफेयर ऑफिसर – 195 पद
रीजनल ऑफिसर – 185 पद
क्या है आवेदन के लिए पात्रता
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए आयु सीमा 21 से 35 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
सेलेक्शन कैसे होगा
जेएसएससी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट के इन पद पर सेलेक्शन एक मुख्य परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इन पद पर आवेदन करने के लिए शुल्क 100 रुपये है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: योग टीचर बनकर करें कमाई, जानिए कैसे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI