JSSC Recruitment 2023: 26 हजार से ज्यादा पद के लिए 8 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन, इस तारीख तक भरना है फॉर्म
JTPTCCE 2023 Notice Out: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने झारखंड ट्रेन्ड प्राइमरी टीचर कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 के लिए नोटिस जारी कर दिया है. 8 अगस्त से करें अप्लाई.
JSSC JTPTCCE 2023 Notification Released: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड ट्रेन्ड प्रआइमपी टीचर कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 का नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है. इसमें दी जानकारी के मुताबिक 26000 से ज्यादा पद पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 8 अगस्त 2023 से आवेदन कर सकते हैं. अभी एप्लीकेशन लिंक नहीं खुला है पर जल्द ही खुल जाएगा. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jssc.nic.in.
ये है लास्ट डेट
जेएसएससी के इन पद के लिए आवेदन 8 अगस्त से किए जा सकते हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 7 सितंबर 2023. इस तारीख के पहले अप्लाई कर दें. इसी के साथ आवेदनों में सुधार 13 से 15 सितंबर 2023 के बीच किया जा सकता है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 26001 पद भरे जाएंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है. जैसे क्लास 1 से 5 के छात्रों को पढ़ाने के लिए अलग योग्यता चाहिए. उसी प्रकार 6 से 8 के लिए अलग योग्यता की जरूरत होगी. इस बारे में डिटेल में और अलग-अलग जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. नोटिस का लिंक नीचे भी दिया हुआ है.
देना होगा इतना शुल्क
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के लिए शुल्क 50 रुपये तय किया गया है.
सैलरी कितनी होगी
सेलेक्ट होने पर अच्छी सैलरी मिलेगी. एक से पांच तक के लिए सैलरी 25,500 से लेकर 81,100 रुपये तक है. क्लास 6 से 8 के लिए सैलरी 29, 200 से लेकर 92,300 है. इन पद के लिए आयु सीमा भी अलग अलग है जिसकी जानकारी वेबसाइट से पायी जा सकती है.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: CAT 2023 एग्जाम की तैयारी में ये टिप्स आएंगे बेहद काम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI