JSSC JMLCCE 2023 Registration Begins: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड मैट्रिक लेवल कंबाइंड कांपटीटिव एग्जाम यानी जेएमएलसीसीई 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – jssc.nic.in. यहां से आवेदन किया जा सकता है और इन वैकेंसी के बारे में डिटेल में जानकारी भी पा सकते हैं.
क्या है लास्ट डेट
जेएसएससी के जेएमएलसीसीई एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 3 अगस्त 2023 है. वहीं फीस का पेमेंट करने की लास्ट डेट है 5 अगस्त 2023. इसके साथ ही एप्लीकेंट्स अपने आवेदनों में सुधार 9 से 11 अगस्त 2023 के बीच में कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 455 पद भरे जाएंगे.
कौन है आवेदन के लिए योग्य
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है. इसके साथ और भी अर्हताए हैं जिनके बारे में डिटेल में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. नोटिस चेक करने के लिए इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. साथ ही यहां दिए डायरेक्ट लिंक से भी अप्लाई कर सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई और इतना दें शुल्क
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jssc.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – Application Forms (Apply).
- ऐसा करने पर नया पेज खुलेगा. इस पेज पर JMLCCE 2023 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर जाकर फॉर्म भर दें, फीस भरें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- इतना करने के बाद फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें.
- ये प्रिंट आगे आपके काम आ सकता है.
- आवेदन करने के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: ICAI CA इंटर और फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI