JSSC Lab Assistant Recruitment 2023 Last Date: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कुछ दिनों पहले लैब असिस्टेंट के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इन वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक आवेदन न कर पाए हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें. जेएसएससी के इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट कल यानी 4 मई 2023 है. ये भर्तियां लैब असिस्टेंट कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 के आधार पर होंगी. इसी परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट कल है.


कैसे करना है आवेदन


जेएसएससी लैब असिस्टेंट कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडे्टस को इस वेबसाइट पर जाना होगा – jssc.nic.in. ये भी जान लें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से लैब असिस्टेंट के कुल 690 पद भरे जाएंगे. इनमें से 230 पद केमिस्ट्री, बायोलॉजी और फिजिक्स हर विषय में हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर्स की डिग्री हो. अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए 21 से 35 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.


आवेदन शुल्क और सैलरी कितनी है


इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. सेलेक्ट होने पर सैलरी पे मैट्रिक्स लेवल 6 के अनुसार है. इसके मुताबिक महीने के 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक सैलरी कैंडिडेट्स को सेलेक्शन के बाद मिलेगी.


कैसे होगा सेलेक्शन


इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन जेएलएसीई 2023 मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा. पहले लिखित परीक्षा होगी उसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन किया जाएगा. सभी चरणों को पास करने वाले कैंडिडेट्स का चयन ही अंतिम माना जाएगा.


यह भी पढ़ें: फैकल्टी पद पर भर्ती के लिए UGC ने निकाला नया नियम 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI