Stenographer Recruitment 2022: स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
JSSC Recruitment 2022: जेएसएससी (JSSC) ने स्टेनोग्राफर के पदों पर निकाली भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार अब 11 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
JSSC Stenographer Jobs 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए 11 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए पहले अंतिम तारीख 27 जुलाई तक की गई थी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट jssc.nic.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा स्टेनोग्राफर (Stenographer) के कुल 452 पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवार अब परीक्षा शुल्क का भुगतान 13 अगस्त 2022 तक कर सकते हैं.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होनी चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अधिकतम उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को लिए परीक्षा फीस 50 रुपये देना होगा. जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कौशल परीक्षा और लिखित परीक्षा के द्वारा किया जाएगा.
इस प्रकार करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट jssc.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए Application Forms(Apply) सेक्शन में जाएं.
- अब उम्मीदवार Online Application for JSSC-2022 Apply Now के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
PPSC Recruitment 2022: जूनियर ऑडिटर के 75 पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन तक कर लें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI