Sarkari Naukri: ग्रेजुएशन पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, 80 हजार से ज्यादा है सैलरी
Recruitment 2024: इस राज्य में स्टेनोग्राफर के 450 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं केवल नोटिस रिलीज किया गया है. जानिए कब से कर सकते हैं अप्लाई.
![Sarkari Naukri: ग्रेजुएशन पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, 80 हजार से ज्यादा है सैलरी JSSC Stenographer Recruitment 2024 for 455 Posts Jharkhand Sarkari Naukri salary 81,000 jssc.nic.in Govt job Sarkari Naukri: ग्रेजुएशन पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, 80 हजार से ज्यादा है सैलरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/16/251207e4d9eb4a99d75208cdfd7856e71723799192144140_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JSSC Stenographer Recruitment 2024: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने स्टेनोग्राफर के 455 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन वैकेंसी के लिए आवेदन लिंक अभी नहीं खुला है. रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे 6 सितंबर 2024 के दिन. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. ये मौका उन कैंडिडेट्स के लिए बेहतरीन है जो ग्रेजुएशन पूरा होते ही अच्छी नौकरी की तलाश में हैं. इन वैकेंसी से जुड़ा जरूरी डिटेल हम यहां शेयर कर रहे हैं.
किस वेबसाइट से कर सकते हैं अप्लाई
जेएसएससी के इन पदों पर कैंडिडेट्स केवल ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jssc.nic.in. यहां से अप्लाई भी किया जा सकता है और इन भर्तियों का डिटेल भी पता किय जा सकता है.
कितने पद भरे जाएंगे
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जेएसएससी कुल 455 स्टेनोग्राफर पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति करेगा. आवेदन 6 सितंबर से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 5 अक्टूबर 2024. ये भी जान लें कि ये आवेदन झारखंड सेक्रेटियाट स्टेनोग्राफर कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2024 के लिए मांगे गए हैं और इसी के आधार पर कैंडिडेट्स का चुनाव होगा.
ये है करेक्शन की तारीख
इन पदों पर आवेदन करने और फीस जमा करने की लास्ट डेट तो 5 अक्टूबर है ही साथ ही फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने की लास्ट डेट भी 5 अक्टूबर ही है. इसके बाद एप्लीकेशन करेक्शन लिंक खोला जाएगा, इसके लिए तारीख तय हुई है 7 से 9 अक्टूबर 2024. इस तारीख के बीच में ही आप अपने आवेदनों में सुधार कर लें.
क्या है एलिजबिलिटी
इन पदो पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. जहां तक एज लिमिट की बात है तो 21 से 35 साल तक के उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए फॉर्म भर सकते हैं. बाकी पात्रता संबंधी दूसरी जानकारियां विस्तार से नोटिस से चेक कर सकते हैं.
फीस कितनी लगेगी
जेएसएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. ये शुल्क जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए है. वहीं एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के रूप में 50 रुपये देने होंगे.
सेलेक्शन कैसे होगा
सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षाएं पास करने के बाद होगा. इसमें सबसे ऊपर है लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन. परीक्षा की तारीख अभी नहीं आयी है. इस बारे में अपडेट पता करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर विजिट करते रहें. सारे चरण पास करने के बाद ही चयन अंतिम होगा. लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे और एक पेपर रीजनल लैंग्वेज का होगा.
सैलरी कितनी मिलेगी
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को पे मैट्रिक्स लेवल 4 के मुताबिक महीने के 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक सैलरी हर महीने मिलेगी. इसके साथ ही झारखंड सरकार द्वारा दिए जाने वाली दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी.
यह भी पढ़ें: मिल गई ये नौकरी तो लाइफ हो जाएगी सेट, 4 लाख से ज्यादा है महीने की सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)