Jute Corporation Of India Recruitment 2023: जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट मैनेजर के कई पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन भर्तियों के लिए विज्ञापन 28 जनवरी से 03 फरवरी 2023 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की इच्छा और योग्यता रखते हों, वे भारतीय पटसन निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – jutecorp.in.


ये है लास्ट डेट


ये भी जान लें कि जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर पद पर आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 17 फरवरी 2023 है. इन पद के लिए पहले ऑनलाइन अप्लाई करना है फिर फॉर्म भरकर साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर आखिरी तारीख के पहले इस पते पर भेजना है - सीनियर मैनेजर (एचआर), भारतीय पटसन निगम लिमिटेड, 15N, नीलसेन गुप्ता सारेनी, कोलकता–700087.


वैकेंसी डिटेल


भारतीय पटसन निगम लिमिटेड में निकली भर्तियों का डिटेल इस प्रकार है –


असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशन/मार्केटिंग) – 4 पद


असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस) – 4 पद


असिस्टेंट मैनेजर (एचआर) – 3 पद


मिलेगी इतनी सैलरी


इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को पद के अनुसार सैलरी मिलेगी. ये महीने के 40,000 रुपये से लेकर 1,40,000 रुपये तक हो सकती है. डिटेल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.


कौन है आवेदन के लिए पात्र


इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए. हालांकि तीनों पद के लिए योग्यता अलग-अलग है. किसी के लिए ग्रेजुएट अप्लाई कर सकते हैं तो किसी के लिए कॉमर्स से पीजी किए कैंडिडेट. इन पद के लिए वर्क एक्सपीरियंस भी मांगा गया है. जहां तक एज लिमिट की बात है तो तीनों पद के लिए कैंडिडेट की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: ब्रेक में पढ़ाई करके अक्षिता बनीं IAS, पढ़ें उनकी सफलता की कहानी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI