नई दिल्ली: Kamla Nehru College Recruitment 2020:कमला नेहरू कॉलेज, दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 65 पदों को भरा जाएगा. बताये गये फारमेट में समय रहते आवेदन कर दें क्योंकि फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बस आने ही वाली है, 25 जनवरी 2020. याद रहे कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिये colrec.du.ac.inवेबसाइट पर जा सकते हैं.


वैकेंसी विवरण 


कमला नेहरू कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर निकली वैकेंसीज़ का विवरण कुछ इस प्रकार है.


कॉमर्स – 11 पद


इकोनॉमिक्स - 6 पद


अंग्रेजी - 7 पद


पर्यावरण विज्ञान – 3  पद


भूगोल – 3 पद


हिन्दी – 2 पद


इतिहास – 2 पद


पत्रकारिता – 2 पद


मैथ – 6 पद


दर्शनशास्त्र – 3 पद


राजनीति विज्ञान – 9 पद


मनोविज्ञान – 5 पद


संस्कृत – 2 पद


समाजशास्त्र – 4 पद


शैक्षिक योग्यता –


इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार का एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा रहा हो. साथ ही उसने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से  कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री ली हो. अथवा किसी भारतीय विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री के समकक्ष योग्यता हो तो भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार का यूजीसी, सीएसआईआर या कोई और संस्थान जोकि यूजीसी से मान्यता प्राप्त हो के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, नेट क्वालीफाइड होना भी बहुत जरूरी है. जिन्होंने नेट की परीक्षा पास नहीं की है, वे अप्लाई नहीं कर सकते. बाकी विस्तार में जानकारी के लिये वेबसाइट देख सकते हैं.


आवेदन शुल्क 


आवेदन करने के लिये सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे. वहीं आरक्षित श्रेणी, पीएच कैंडिडेट और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के नाम पर कुछ नहीं देना है.


CSIR-IGIB में सीनियर टेक्नीकल ऑफिसर की भर्ती, 25 फरवरी तक करें ऑनलाइन अप्लाई


MPPSC Answer Key 2019: स्टेट सर्विस और फोरेस्ट सर्विस ने प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI