कर्नाटक हाईकोर्ट ने सेकेंड डिविजन असिस्टेंट (SDA) के विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार कर्नाटक उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट karnatakajudiciary.kar.nic.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ध्यान दें कि फिलहाल आवेदन प्रक्रिया जारी है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर है.आवेदन शुल्क या चालान जमा करने की लास्ट डेट भी 27 सितंबर है.
वैकेंसी डिटेल्स- बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा यह भर्ती अभियान 142 खाली पदों पर भर्ती करने के लिए चलाया जा रहा है.
आवेदन शुल्क- सामान्य श्रेणी और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है. उम्मीदवार एसबीआई भुगतान गेटवे के जरिए या चालान द्वारा ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं, या फिर एसबीआई ब्रांच में भी आवेदन शुल्क जमा किया जा सकता है.
कर्नाटक HC रिक्रूटमेंट 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले कर्नाटक हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट karnatakajudiciary.kar.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर नोटिफिकेशन नंबर एचसीआरबी/एसडीए-5/2021 पर क्लिक करें.
- अब ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र में सही-सही सभी जानकारी भरें.
- इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या एसबीआई चालान के माध्यम से करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया से संबंधिता जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करें.
ये भी पढ़ें
AKTU Result 2021: एकेटीयू ने MCA, MBA और BHMCT का फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी किया, ऐसे करें चेक
JEE Main Session 4 Exam 2021: JEE मेन 2021 सेशन 4 की परीक्षा आज से शुरू, यहां जानें जरूरी प्वाइंट्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI