हाईकोर्ट में निकली सहायक सचिव के पद पर वैकेंसी, इस तारीख तक करें आवेदन
कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा सहायक सचिव (स्टेनोग्राफर) के पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सरकारी भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने सहायक सचिव के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं. इस भर्ती के द्वारा 54 पदों को भरा जाएगा. इन पदों की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट karnatakajudiciary.kar.nic.in के जरिए 7 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने 54 सहायक सचिव/ स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते है. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को एसएसएलसी में पास होना आवश्यक है. इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी किए गए आधिकारिक भर्ती के नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इन तारीखों का विशेष ध्यान रखें
- अधिसूचना जारी होने की तारीख - 7 मार्च 2022.
- आवेदन करने की अंतिम तारीख - 7 अप्रैल 2022.
- शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख - 12 अप्रैल 2022.
वेतनमान
चयनित अभ्यर्थी को वेतनमान के रूप में 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये मिलेंगे.
आयु सीमा
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 से लेकर 35 वर्ष से बीच में होनी चाहिए. वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्टहैंड, टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी, इस साइट पर देखें
एमपीएससी सबऑर्डिनेट सर्विस मेंस परीक्षा के नतीजे घोषित, इस प्रकार करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI