(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कर्नाटक पुलिस भर्ती 2020: कांस्टेबल और बैंड्समैन के पदों पर निकली बंपर भर्तियां
कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) ने स्पेशल रिजर्व पुलिस कांस्टेबल और बैंडमैन पदों के लिए भर्ती का एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Karnataka Police Constable Recruitment 2020: कर्नाटक राज्य पुलिस, केएसपी ने कांस्टेबल और बैंड्समैन पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार कर्नाटक राज्य पुलिस की आधिकारिक साइट ksp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कांस्टेबल पदों के लिए 2420 और बैंड्समैन पदों के लिए 252 रिक्तियों सहित कुल 2972 वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन प्रक्रिया 18 मई 2020 से शुरू होगी और 15 जून 2020 को समाप्त होगी. इस भर्ती अभियान से संगठन में 2672 पद भरे जाएंगे.
कर्नाटक पुलिस कांस्टेबल जॉब्स 2020: महत्वपूर्ण तिथियां आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 18 मई 2020 आवेदन की अंतिम तिथि: 15 जून 2020
कर्नाटक पुलिस कांस्टेबल जॉब्स 2020: वैकेंसी डिटेल्स स्पेशल रिजर्व पुलिस कांस्टेबल: 2420 पद बैंडमैन: 252 पद
कर्नाटक पुलिस द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा दोनों में एक शॉर्ट भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. विस्तृत अधिसूचना केएसआरपी वेबसाइट पर 18 मई 2020 को जारी की जाने की उम्मीद है. अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया की जांच कर सकते हैं.
आधिकारिक अधिसूचना केएसपी की आधिकारिक साइट पर उम्मीदवारों के लिए जल्द उपलब्ध होगी. पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यहां उपलब्ध समाचार पत्र विज्ञापन देख सकते हैं. अन्य संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार केएसपी की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.
पिछली भर्तियों के आधार ऐसा माना जा रहा है कि इस भर्ती के लिए 10वीं पास शैक्षणिक योग्यता मांगी जा सकती है. उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Sarkari Naukri LIVE Updates: इन सरकारी विभागों में चल रही हैं भर्तियां, देखें डिटेल्स
CBSE लाया है टीचर्स के लिये ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम, पढ़ें पूरे डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI