Karnataka Police Constable Recruitment 2021: कर्नाटक पुलिस में 4000 कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, पढ़े डिटेल्स
Karnataka Police Constable Recruitment 2021: कर्नाटक राज्य पुलिस में 4000 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार KSP कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2021 के लिए ऑनलाइन recruitment.ksp.gov.in या cpc21.ksp-online.in पर 25 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
कर्नाटक राज्य पुलिस ने कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए कर्नाटक पुलिस की आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून 2021 है.
कुल 4000 पदों पर होगी भर्ती
गौरतलब है कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कर्नाटक राज्य पुलिस, कांस्टेबल के कुल 4000 पदों पर भर्ती करेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार KSP कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन भर्ती.ksp.gov.in पर या cpc21.ksp-online.in पर 25 जून, 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 28 जून 2021 है।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एजुकेशन क्वालिफिकेशन- पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पीयूसी / एचएससी, डिप्लोमा / आईटीआई, या समकक्ष योग्यता होनी चाहिएय
आयु सीमा - उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा GM के लिए 27 वर्ष और अन्य के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 और 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क
GM और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट ksp.gov.in पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज के प्रोफेसर की कोरोना संक्रमण से मौत
KIITEE 2021: KIIT 'यास' से प्रभावित स्टूडेंट्स के लिए जून में आयोजित करेगा स्पेशल एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI