Karnataka Postal Circle Recruitment 2020: कर्नाटक पोस्टल सर्कल में जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन के पदों की रिक्तियों को भरने के लिए स्पोर्ट्स कोटा के तहत मेधावी खिलाड़ियों की सीधी भर्ती के लिअ दिए गए प्रोफार्मा में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. वे मेधावी खिलाड़ी जो इन पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक हैं वे अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर अंतिम तिथि के पूर्व भेज सकते हैं.


रिक्तियों की कुल संख्या  -44 पद

पदों का विवरण

  • जूनियर अकाउंटेंट (JA) -पोस्टल अकाउंट्स ऑफिस में -02 पद

  • डाक सहायक (पीए) -डाकघरों या प्रशासनिक कार्यालयों में – 11 पद

  • छंटनी सहायक (एसए)- रेलवे माल कार्यालयों में – 04 पद

  • पोस्टमैन (पीएम) - डाकघरों में – 27 पद


महत्पूर्ण तिथियाँ: किसी भी डाकघर में आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 22-02-2020 है. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 26-02-2020 है.

पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता :

  1. जूनियर अकाउंटेंट के लिए - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री

  2. डाक और छँटाई सहायक के लिए - किसी विश्वविद्यालय / बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल से 10 +2 वीं या समकक्ष कक्षा परीक्षा पास

  3. पोस्टमैन के लिए 12वीं पास + 10वीं में कन्नड़ भाषा का होना अनिवार्य है.


नोट: उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए इन शैक्षिक योग्यताओं के अतिरिक्त स्पोर्ट संबंधी योग्यता भी होनी चाहिए. इसके लिए आवेदक कृपया ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें. जो कि नीचे दिया गया है.

आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने वाले खिलाडियों की आयु 26 फरवरी 2020 को 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. ऊपरी आयु सीमा में ओबीसी के लिए 3 वर्ष और एससी / एसटी के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

वेतनमान :

  • जूनियर अकाउंटेंट के लिए -25500/- से 81100/- रुपये

  • डाक सहायक और छँटाई सहायक के लिए -25500/- से 81100/- रुपये

  • पोस्टमैन पदों के लिए -21700/- से 69100/- रुपये


आवेदन शुल्क : 200/- रूपये मात्र. एससी एसटी महिला विकलांग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है.

आवेदन कैसे करें?

निर्धारित फ़ॉर्मेट में समस्त आवश्यक दस्त्वेजों की प्रमाणित फोटो कापी संलग्न करके निम्नलिखित पते पर स्पीड पोस्ट /रजिस्टर्ड डाक से भेजें. आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2020 है.

आवेदन फॉर्म भेजने का पता

सेवा में,

सहायक निदेशक (आरएंडई)

0/0 मुख्य पोस्टमास्टर जनरल

कर्नाटक सर्किल

बेंगलुरु-560001

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें

आधिकारिक अधिसूचना 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI