(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
12वीं पास के लिए निकली है 5 हजार से अधिक पदों पर वेकेंसी, यहां देखें पूरी जानकारी
कर्नाटक राज्य पुलिस ने सिविल पुलिस कांस्टेबल और सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली है. यहां करें आवेदन.
कर्नाटक राज्य पुलिस ने सिविल पुलिस कांस्टेबल और सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक साइट ksp-online.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए अभियान एक अप्रैल से शुरू हो चुका है, जो कि 30 अप्रैल तक चलेगा. अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा सिविल पुलिस कांस्टेबल और सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल के कुल 5050 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी.
वेकेंसी डिटेल्स
हैदराबाद कर्नाटक क्षेत्र (सिविल पुलिस कांस्टेबल) - 432 पद
गैर-हैदराबाद कर्नाटक क्षेत्र (सिविल पुलिस कांस्टेबल) - 1068 पद
सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल - 3550 पद
शैक्षिणक योग्यता
कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं पास होना आवश्यक है.
आयु सीमा
इस कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल रखी गई है.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, एंड्योरेंस टेस्ट और शारीरिक मानक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की सहायता ले सकते हैं.
जानें कैसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले केएसपी की आधिकारिक वेबसाइट ksp-online.in पर जाएं.
- अब ‘केएसपी सिविल पुलिस कांस्टेबल / सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल’ के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद सभी आवश्यक विवरणों के साथ आवेदन पत्र भरें.
- अब अपने डॉक्यूमेंटस अपलोड करें.
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- अब आवेदन पत्र जमा करें.
- अंत में ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.
पंजाब नेशनल बैंक में 12वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, जानें सैलरी डिटेल्स, 22 अप्रैल तक करें आवेदन
CBSE बोर्ड के छात्रों के लिए अहम खबर, अगले सत्र से 10वीं, 12वीं की परीक्षा सिर्फ एक बार होगी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI