सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहा उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. कर्नाटक सरकार ने 6 वीं से 8 वीं कक्षा के लिए स्नातक प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 21 मार्च से 22 अप्रैल 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट schooleducation.kar.nic.in पर schooleducation.kar.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, जैविक विज्ञान और सामाजिक अध्ययन के लिए 15000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें से 10,000 पद दूसरे राज्य से आवेदन करने वालों के लिए निर्धारित किए गए है.
ये होगी सैलरी
इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 52000 प्रति माह वेतन प्रदान किया जायेगा.
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास पीयूसी, डिग्री / डिप्लोमा / बी.एड / बी.ईएल.एड होना जरूरी है.
आयु सीमा
इस भर्ती के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 21 से लेकर के 42 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. इसमें ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की विशेष छूट और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की विशेष छूट प्रदान की जायेगी.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार 21 मार्च से लेकर के 22 अप्रैल 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट schooleducation.kar.nic.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत इन पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को कर्नाटक में रहकर ही काम करना होगा. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते है.
ठान लें तो कुछ भी नहीं है नामुमकिन, बिहार के इस युवक ने जेल में रहते हुए पास की IIT JAM परीक्षा
यहां निकली है टेक्नीशियन के बम्पर पदो पर वैकेंसी, इस साइट पर जाकर जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI