KEAM 2020: केरल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर एंड मेडिकल एंड फार्मेसी कोर्स (केईएएम) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 29 फरवरी, 2020 तक बढ़ा दी गई है. केरल के प्रवेश परीक्षा आयुक्त (सीईई) ने मंगलवार को नई तारीखों की घोषणा की. जो उम्मीदवार KEAM 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक पोर्टल cee.kerala.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वे सभी कैंडिडेट जिन्होंने अभी भी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है वे अब 29 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 फरवरी 2020 से शुरू हुई थी और परीक्षा 20 और 21 अप्रैल 2020 को आयोजित की जाएगी. इससे पहले फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 25 फरवरी 2020 थी.
केईएएम 2020 महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की तारीख 1 फरवरी 2020
अंतिम तिथि रजिस्टर करने के लिए 29 फरवरी, 2020
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख 10 अप्रैल 2020
पेपर 1 की तारीख 20 अप्रैल 2020
पेपर 2 की तारीख 21 अप्रैल 2020
KEAM 2020 ऐसे करें आवेदन
1. CEE की आधिकारिक साइट cee.kerala.gov.in पर जाएं
2. होम पेज पर उपलब्ध KEAM 2020 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें
3. रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें, स्टेप्स का पालन करें
4. आवेदन भरें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें फोटो और प्रमाणपत्र अपलोड करें
5. भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें
केईएएम 2020 केरल राज्य में MBBS, BDS, आयुर्वेद, यूनानी, कृषि और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार KEAM की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
KEAM 2020 आवेदन शुल्क
इंजीनियरिंग परीक्षा के उम्मीदवारों को केईएएम 2020 के लिए 700 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे. आर्किटेक्चर, मेडिकल फील्ड के लिए KEAM प्रवेश परीक्षा शुल्क 500 रुपये है. दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार को 900 रुपये का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली हाईकोर्ट ने शोफर पद के लिये होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड किया रिलीज़
DNH एडमिनिस्ट्रेशन ने निकाली विभिन्न शिक्षक पदों पर 323 वैकेंसी, 16 मार्च 2020 के पहले करे एप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI