केंद्रीय विद्यालय, दिल्ली में पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी आदि विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, वॉक इन इंटरव्यू से होगा चयन
केवी, एनएफसी, विज्ञान विहार दिल्ली में विभिन्न पदों के लिये वॉक इन इंटरव्यू 18 फरवरी 2020 को आयोजित किये जायेंगे. योग्य उम्मीदवार समय से बताये गये पते पर पहुंच जायें
नई दिल्लीः Kendriya Vidyalaya Recruitment 2020:केंद्रीय विद्यालय, एनएफसी, विज्ञान विहार दिल्ली पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, काउंसलर, योगा टीचर, स्पेशल एजुकेटर, नर्स आदि विभिन्न पदों पर 18 फरवरी 2020 के दिन वॉक इन इंटरव्यू आयोजित कर रहा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. विस्तार से जानकारी के लिये केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफीशियल वेबसाइट पर जायें. ऐसा करने के लिये केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है www.kvsangathan.nic.in.
अन्य जानकारियां–
केवी दिल्ली, विज्ञान विहार में निकली वैकेंसीज़ का विवरण कुछ इस प्रकार है.
कंप्यूटर प्रशिक्षक
परामर्शदाता
एक्टिविटी टीचर
नर्स
परामर्शदाता
योग शिक्षक
स्पेशल एजुकेटर
पीआरटी
पीजीटी - अंग्रेजी, हिंदी, भौतिकी, गणित, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान
टीजीटी - अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, एस.एस.टी.
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये शैक्षिक योग्यता और अन्य पात्रता आदि के विषय में आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं. दरअसल पदों के अनुरूप शैक्षिक योग्यता भी भिन्न है. हर पद के लिये अलग पात्रता मांगी गयी है.
साक्षात्कार के लिये जाने का पता –
प्राइमरी टीचर, स्पोर्ट्स कोच, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, एक्टिविटी टीचर, नर्स, काउंसलर, योगा टीचर, स्पेशल एजुकेटर – इन पदों के लिये साक्षात्कार के लिये 18 फरवरी 2020 को सुबह आठ से दस बजे के मध्य केवी एनएफसी विज्ञान विहार, दिल्ली – 110092 पर उपस्थित होना है.
पीजीटी और टीजीटी – इन पदों के लिये होने वाले साक्षात्कार के लिये 18 फरवरी 2020 को सुबह आठ से दस बजे के मध्य केवी एजीसीआर कॉलोनी, दिल्ली – 110092 पर पहुंचना है.
साक्षात्कार के लिये जाते समय अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ ले जाना न भूलें. अनुभव आदि को लेकर जो भी सर्टिफिकेट्स आपके पास हों, या जो भी दस्तावेज़ आपकी अतिरिक्त उपलब्धियों का प्रमाण देते हों, वे साथ में जरूर ले जायें. विस्तार से जानकारी के लिये संस्थान की वेबसाइट देख सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI