KV गुड़गांव में शिक्षकों के विभिन्न पदों पर बहाली, इसी माह 28 फरवरी को सीधे इंटरव्यू से होगा चयन
केंद्रीय विद्यालय, गुड़गांव ने पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, योगा टीचर, काउंसलर आदि विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से होगा
गुड़गांवः Kendriya Vidyalaya Recruitment 2020: केंद्रीय विद्यालय नंबर 1, एएफएस सेक्टर 14, गुड़गांव में पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, काउंसलर, स्पोर्ट्स कोच, आर्ट और क्राफ्ट टीचर, म्यूजिक टीचर, योग टीचर आदि विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है. इन पदों पर चयन वॉक-इन-इंटरव्यू द्वारा होगा. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि ये साक्षात्कार 28 फरवरी 2020 को आयोजित किये जायेंगे. इनके लिये समय तय किया गया है सुबह आठ से ग्यारह.
वैकेंसी विवरण –
केवी गुड़गांव में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
पीआरटी, काउंसलर स्पोर्ट्स कोच आर्ट और क्राफ्ट टीचर म्यूजिक टीचर योग टीचर डॉक्टर और स्टाफ नर्स जर्मन टीचर मिसलेनियस टीचर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पीजीटी - अंग्रेजी, हिंदी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, गणित, वाणिज्य, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान. टीजीटी - काउंसलर, खेल इंस्ट्रक्टर, कला और शिल्प टीचर, संगीत टीचर, योग टीचर, डॉक्टर और स्टाफ नर्स, जर्मन टीचर, विशेष टीचर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर.
शैक्षिक योग्यता –
केवी गुड़गांव में निकले इन पदों की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार भिन्न है. इसके विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिये स्कूल की वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है www.afsno1gurgaon.kvs.ac.in. यहां आपको बाकी जानकारियों के साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म भी मिलेगा, जिसे भरना है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार साक्षात्कार के समय ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स प्रस्तुत करना आवश्यक है. साक्षात्कार के लिये जाते समय अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ ले जाना न भूलें. अनुभव आदि को लेकर जो भी सर्टिफिकेट्स आपके पास हों, वे साथ में जरूर ले जायें.इन पदों पर चयन कांट्रेक्ट बेसिस पर होगा. बाकी सैलरी और कॉन्ट्रेक्ट आदि के विषय में ज्यादा जानकारी के लिये केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट देख सकते हैं. इसके लिये वेबसाइट का पता है www.kvsangathan.nic.in.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI