केवी यानी केंद्रीय विद्यालय, कानपुर ने टीचर समेत कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के तहत पीजीटी-राजनीति विज्ञान, टीजीटी- हिंदी, प्राथमिक शिक्षक, डॉक्टर, नर्स के पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. इच्छुक उम्मीदवार 22 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस भर्ती के तहत पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (राजनीति विज्ञान), ग्रेजुएट शिक्षक (हिंदी), प्राथमिक शिक्षक, शैक्षिक काउंसलर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, चिकित्सक, नर्स और वोकेशनल इंस्ट्रक्टर (खेल/योग) के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को गूगल फॉर्म जमा करना होगा.


जानें भर्ती से संबंधित तारीखें



  • टीजीटी- 28 मार्च 2022, सुबह 8 बजे

  • पीआरटी परीक्षा - 28 मार्च 2022, सुबह 9 बजे

  • पीजीटी- 28 मार्च 2022, सुबह 9 बजे

  • काउंसलर- 28 मार्च 2022, सुबह 10 बजे

  • पीआरटी साक्षात्कार- 28 मार्च 2022, दोपहर 12.30 बजे

  • डॉक्टर और नर्स - 29 मार्च 2022, सुबह 8 बजे

  • कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा - 29 मार्च 2022, सुबह 9 बजे

  • स्पोर्ट्स कोच- 29 मार्च 2022, सुबह 9 बजे

  • योग शिक्षक- 29 मार्च 2022, सुबह 10 बजे

  • कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर इंटरव्यू - 29 मार्च 2022, दोपहर 12.30 बजे


इस प्रकार आवेदन कर सकते है उम्मीदवार
योग्य उम्मीदवार स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट https://no1kanpur.kvs.ac.in के माध्यम से आवेदन पत्र को डाउनलोड करेंगे, इसके बाद उम्मीदवारों को अनुभव प्रमाण पत्र, अंक पत्र, डिग्री, डिप्लोमा आदि की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ विधिवत भरी हुई (हार्ड कॉपी) नोटिफिकेशन में बताए पते पर आवेदन करने के लिए भेजना होगा.अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट का सहयोग लें.


​एग्रीकल्चर क्षेत्र में हैं बेहतर ​​करियर की संभावनाएं, यहां जानें डिटेल्स


​EIL में नौकरी करने का शानदार मौका, आवेदन करने के लिए नहीं बचा ज्यादा समय


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI