Kerala PSC Constable Recruitment 2020: केरल पब्लिक सर्विस कमीशन, केपीएससी ने पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार केरल PSC की आधिकारिक साइट keralapsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जून 2020 तक है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में पुलिस कांस्टेबल के 125 पद भर जाएंगे. केरल PSC ने पुरुष और महिला दोनों के लिए वैकेंसी की घोषणा की है.


केरल पीएससी पुलिस कांस्टेबल पद: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 25 मई 2020
आवेदन की अंतिम तिथि: 24 जून 2020


केरल पीएससी पुलिस कांस्टेबल पद: वैकेंसी डिटेल्स
पुलिस कांस्टेबल: 35 पद
महिला पुलिस कांस्टेबल: 90 पद


आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 31 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना 1 और आधिकारिक अधिसूचना 2 के माध्यम से शैक्षिक योग्यता की जांच कर सकते हैं.


चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित/ ओएमआर/ऑनलाइन टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


केरल पीएससी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार 24 जून 2020 या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन पूरा होने के बाद,उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं.


आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए एसएसएलसी पास करना जरूरी है या फिर इसके समकक्ष योग्यता जरूरी है. अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवार केरल पीएससी की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें. ताकि आवेदन करते समय किसी प्रकार की कोई गलती की गुंजाइश न रहे. बता दें कि इन दिनों लॉकडाउन के चलते तमाम परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.


ये भी पढ़ें:


Amazon Daily Quiz में महाभारत सीरियल के भीष्म से जुड़ा प्रश्न पूछा गया, जानें उत्तर


सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सीबीएसई ने पेंडिंग एग्जाम्स के लिए सेंटर्स की संख्या बढ़ायी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI