KGMU Recruitment 2023: यहां 1291 पद पर चल रही है भर्ती, जल्द कर दें अप्लाई, 1 लाख 40 हजार से ज्यादा है महीने की सैलरी
KGMU Jobs 2023: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बंपर पद पर भर्ती चल रही है. आवेदन के लिए योग्यता क्या है और कितना शुल्क देना होगा. यहां पढ़ें जरूरी डिटेल.
KGMU Recruitment 2023 Registration Begins: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बंपर पद पर वैकेंसी निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो केजीएमयू के इन पद पर आवेदन करना चाहते हों वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक खुला हुआ है और आवेदन 28 जून से हो रहे हैं. इनक लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2023 है. ये पद नर्सिंग ऑफिसर के हैं. आवेदन से पहले नोटिफिकेशन ठीक से पढ़ लें जिसका लिंक हम नीचे दे रहे हैं.
भरे जाएंगे इतने पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से नर्सिंग ऑफिसर के कुल 1291 पद पर भर्ती होगी. इनमें से 1276 पद रेग्यूलर के हैं और बाकी के 15 पद बैकलॉग के हैं. इन पद पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा का आयोजन हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में किया जाएगा.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने या इनके बारे में डिटेल जानने के लिए आपको केजीएमयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – kgmu.org. तय तिथि के बाद और ऑनलाइन के अलावा किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
आवेदन शुल्क कितना है
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 600 रुपये तय किया गया है.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आदन करने के लिए कैंडिडेट के पास इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. यानी बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बीएससी नर्सिंग की डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार को कम से कम 50 बेड के अस्पताल में दो साल काम करने का अनुभव भी होना चाहिए.
एज लिमिट और सैलरी
इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 44 हजार रुपये से लेकर 1,42,000 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बंपर पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI