KIOCL Recruitment 2022: कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक संस्थान में 15 पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट www.kioclltd.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि 03 दिसंबर तक चलेगी.


कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी इस भर्ती अभियान के जरिए चीफ जनरल मैनेजर सहित 15 पद पर भर्तियां करेगी. जिनमें मुख्य महाप्रबंधक (खनन)  01, महाप्रबंधक (वित्त)  01, महाप्रबंधक (सामग्री)  01, महाप्रबंधक (वाणिज्यिक)  01, उप महाप्रबंधक (वित्त)  01, सहायक महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल)  02, सहायक महाप्रबंधक (खनन)  01, वरिष्ठ प्रबंधक (प्रशिक्षण और सुरक्षा)  02, वरिष्ठ प्रबंधक (वाणिज्यिक)  01, चिकित्सा अधीक्षक  01, उप प्रबंधक (भूविज्ञान)  01, उप प्रबंधक (संरचनात्मक)  01, सहायक प्रबंधक (सर्वेक्षण) के 01 पद पर भर्ती होगी.


आवश्यक शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन / सीए / एमबीबीएस/ बीई / बीटेक एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.


आयु सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु पदानुसार 30 / 35/45/48/51/  53/55 वर्ष निर्धारित की गई है.

ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. व्यक्तिगत साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा.

कैसे करें अप्लाई
भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 03 दिसंबर 2022 है. जबकि अभ्यर्थी 09 दिसंबर 2022 तक आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी को अधिसूचना में दिए गए पते पर भेज सकते हैं.


इस भर्ती के लिए करें आवेदन-
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2022 है. ये भर्ती अभियान राज्य में सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के 100 पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट  bssc.bihar.gov.in पर जाना होगा.


यह भी पढ़ें-


​​NHM Jobs 2022: नौकरियां ही नौकरियां NHM जल्द करेगा 2000 से ज्यादा पद पर भर्तियां


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI