Kirori Mal College Delhi University Recruitment 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले किरोड़ीमल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 65 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. ये वैकेंसी विभिन्न विभागों में निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि आने के पहले अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 03 फरवरी 2020 है. जैसा की आप देख सकते हैं बहुत समय नहीं बचा है, इसलिये जल्द आवेदन कर दें.
वैकेंसी विवरण –
किरोड़ीमल कॉलेज में निकली इन वैकेंसीज़ का विवरण कुछ इस प्रकार है.
बंगाली – 2 पद
वनस्पति विज्ञान - 6 पद
रसायन विज्ञान – 6 पद
वाणिज्य – 3 पद
कंप्यूटर विज्ञान – 1 पद
अर्थशास्त्र – 1 पद
अंग्रेजी - 2 पद
भूगोल – 2 पद
हिंदी – 3 पद
इतिहास – 3 पद
गणित - 7 पद
भौतिकी - 11 पद
राजनीति विज्ञान - 5 पद
संस्कृत - 3 पद
सांख्यिकी - 3 पद
उर्दू – 1 पद
जूलॉजी - 6 पद
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में कम से कम पचपन प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री ली हो. ये डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ली गयी हो, ये भी आवश्यक है. इसके साथ ही यूजीसी सीएसआईआर द्वारा कंडक्ट करायी जाने वाली नेट परीक्षा भी उम्मीदवार ने पास की हो, तभी वह इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों ने नेट पास नहीं किया है पर जिनके पास यूजीसी के नियमों के तहत पीएचडी की डिग्री है, वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं. विस्तार से जानकारी के लिये कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. वेबसाइट का पता है. www.kmcollege.ac.in. इसके साथ ही आवेदन बताये गये प्रारूप में इस वेबसाइट पर दिये वेबलिंक पर करना है - colrec.du.ac.in. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों के लिये आवेदन आरंभ हो चुके हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI