KLSGACI Bhopal Field Investigator Recruitment 2020: खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं संस्थान भोपाल में फील्ड इन्वेस्टीगेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है. यह भर्ती वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि के पूर्व अपने आवेदन रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट द्वारा भेज सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 2020 फरवरी 2020 है.


रिक्तियों की कुल संख्या  - 18 पद

पदों का विवरण

फील्ड इन्वेस्टीगेटर

पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता : किसी भी विषय में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि

वेतनमान :  रू. 15000/- प्रतिमाह के साथ रू. 5000/-प्रतिमाह आवागमन भत्ता. 

परीक्षा शुल्क : कोई परीक्षा शुल्क देय नहीं है.

चयन प्रक्रिया:  इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा. वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि, समय और स्थान का पूरा विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर बाद में प्रकाशित किया जायेगा. अभ्यर्थियों को इसके लिए ऑफिशियल साईट से लगातार संपर्क करते रहना चाहिए.

आवेदन कैसे करें?

आवेदन फॉर्म निर्धारित प्रारूप में भरकर उसके साथ समस्त आवश्यक दस्तावेजों की प्रमाणित फोटो कापी संलग्न करके निम्नलिखित पते पर डाक से भेजें या फिर संस्थान पर जाकर अंतिम तिथि के पूर्व जमा करें. अंतिम तिथि के बाद पहुँचने वाले आवेदन फॉर्म को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जायेगा. इस लिए अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे अपने आवेदन अंतिम तिथि के पूर्व भेज दें. ताकि समय से आवेदन फॉर्म पहुँच जाए.

पता

सेवा में.

प्रधानाचार्य

खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं संस्थान

साइंस हिल्स, नेहरु नगर,

कोल्ड बायपास, भोपाल

मध्य प्रदेश

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 

ऑफलाइन आवेदन फॉर्म हेतु क्लिक करें 

आधिकारिक अधिसूचना  

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI