IAS Officer Salary: जानें एक आईएएस ऑफिसर की कैसी होती है लाइफ, कितनी मिलती है सैलरी और सुविधाएं
IAS Officer Salary: आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) को इज्जत और अच्छी सैलरी (IAS Salary) के साथ ही कई अन्य सुख-सुविधाएं भी मिलती हैं, जिसकी वजह से लोग खूब मेहनत करके इसी सर्विस में जाने का सपना देखते हैं.
IAS Officer Salary: आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) को इज्जत और अच्छी सैलरी (IAS Salary) के साथ ही कई अन्य सुख-सुविधाएं भी मिलती हैं, जिसकी वजह से लोग खूब मेहनत करके इसी सर्विस में जाने का सपना देखते हैं. IAS अधिकारी विभिन्न मंत्रालयों और प्रशासन के विभागों में नियुक्त किए जाते हैं. कैबिनेट सचिव (Cabinet Secretary) एक IAS अधिकारी के लिए सबसे वरिष्ठ पद होता है.
लाखों में होती है IAS ऑफिसर की सैलरी
आईएएस अफसर (IAS Officer) को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार मूल वेतन 56100 रुपये मिलता है. उसके अलावा उन्हें यात्रा भत्ता और महंगाई भत्ता समेत कई अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएएस अधिकारी को प्रति माह कुल 1 लाख रुपये से ज्यादा सैलरी मिलती है. कैबिनेट सचिव के पद वाले आईएएस को करीब 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है (IAS Salary).
ये सुविधाएं बनाती हैं खास
आईएएस अधिकारियों (IAS Officer Pay Band) के लिए अलग-अलग पे-बैंड निर्धारित किए गए हैं. इनमें जूनियर स्केल, सीनियर स्केल, सुपर टाइम स्केल शामिल हैं. इन्हें बेसिक सैलरी और ग्रेड पे के अलावा डियरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), मेडिकल अलाउंस और कन्वेंस अलाउंस भी मिलता है. पे-बैंड के आधार पर ही उन्हें घर, रसोइया और अन्य स्टाफ समेत कई सुविधाएं दी जाती हैं.आईएएस अधिकारी को पोस्टिंग के दौरान कहीं जाना पड़े तो वहां भी उन्हें सरकारी घर दिया जाता है. इसके अलावा कहीं आने-जाने के लिए गाड़ी और ड्राइवर भी मिलता है.
10वीं पास के लिए भारतीय सेना में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, होगी अच्छी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI