विश्व में सबसे आधुनिक और ताकतवर सेना अगर किसी की है तो वो अमेरिका है. इस सेना में शामिल होने के लिए हर व्यक्ति एक सपना देखता है. क्या आपको पता है कि भारतीय नागरिक भी इस सेना में शामिल हो सकते हैं.
अमेरिका की सेना के पास हाईटेक लड़ाकू विमान, टैंक, समुद्री जहाज हैं. हर साल लाखों मिलियन डॉलर अमेरिका अपनी सेना पर खर्च करता है. आइए हम आपको बताते हैं कि अगर आप अमेरिका की सेना में शामिल होना चाहते हैं तो आपको क्या करना होगा.
इस सवाल का जवाब देने से पहले यह जानना जरूरी है कि अमेरिका की सेना में काम करने वाले सैनिकों को कितना वेतन मिलता है. एक प्राइवेट (E1) रैंक के सैनिक की शुरुआती सालाना सैलरी लगभग 21 हजार डॉलर (लगभग 17 लाख रुपये) होती है, जबकि सार्जेंट (E5) रैंक के सैनिक को 30 हजार डॉलर (लगभग 25 लाख रुपये) मिलते हैं. औसतन, एक सैनिक की सालाना सैलरी करीब 41 हजार डॉलर (लगभग 34 लाख रुपये) होती है.
जैसे-जैसे सैनिक की रैंक बढ़ती है, उसकी सैलरी भी बढ़ती जाती है. अब यह सवाल उठता है कि क्या अमेरिकी सेना में सिर्फ अमेरिकी नागरिक ही भर्ती हो सकते हैं? इसका जवाब है नहीं. दरअसल, अमेरिकी सेना में विदेशी नागरिकों की भी भर्ती की जाती है, और इसके लिए एक निर्धारित प्रक्रिया और नियम होते हैं. आइए जानते हैं कि भारतीय नागरिकों समेत अन्य विदेशी नागरिक किस तरह अमेरिकी सेना का हिस्सा बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ने का बना रहे हैं मन तो STEM कोर्स में लें एडमिशन, मिलेगा ये फायदा
अमेरिकी सेना में इस तरह इंडियंस को मिल सकती है नौकरी
अमेरिकी सेना का हिस्सा बनने के लिए सबसे पहले शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी है. इसके अलावा, अच्छी शिक्षा भी अहम होती है. अमेरिकी सेना में भर्ती होने के लिए आपको अमेरिका में वैध रूप से रहने का दस्तावेज भी प्रदान करना होता है. अब हम जानते हैं कि अमेरिकी सेना में शामिल होने के लिए और किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है.
इस कार्ड के जरिए सेना में हो सकते हैं भर्ती
अमेरिकी सरकार की वेबसाइट के अनुसार, अमेरिकी नागरिकों के अलावा कुछ गैर-नागरिकों को भी सेना में शामिल होने का अवसर मिलता है. यदि किसी व्यक्ति के पास 'यूएस परमानेंट रेजिडेंट कार्ड' (ग्रीन कार्ड) है, तो वह अमेरिकी सेना का हिस्सा बन सकता है, भले ही वह अमेरिकी नागरिक न हो. इसका मतलब यह है कि केवल ग्रीन कार्ड धारक भारतीय ही अमेरिकी सेना में शामिल हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त, सेना में भर्ती होने के लिए अंग्रेजी बोलने, पढ़ने और लिखने में दक्ष होना भी आवश्यक है.
अमेरिकी सेना में भर्ती होने की ये है एज लिमिट
अमेरिकी सेना में भर्ती के लिए आयु सीमा हर ब्रांच में अलग-अलग होती है. एयरफोर्स के लिए आयु सीमा 17-42 वर्ष, आर्मी के लिए 17-35 वर्ष, कोस्ट गार्ड के लिए 17-41 वर्ष, मरीन कॉर्प्स के लिए 17-28 वर्ष, नौसेना के लिए 17-41 वर्ष और स्पेस फोर्स के लिए 17-42 वर्ष है. अगर कोई व्यक्ति ऑफिसर या रिजर्व के तौर पर भर्ती होता है, तो उसकी आयु सीमा अलग होती है.
भर्ती के लिए ये चाहिए क्वालिफिकेशन
जो व्यक्ति सेना में भर्ती होना चाहता है, उसे 'आर्म्ड सर्विस वोकेशनल एप्टिट्यूड बैटरी' (एएसवीएबी) टेस्ट पास करना होता है. हर ब्रांच में भर्ती के लिए न्यूनतम स्कोर निर्धारित होता है, जो यह तय करता है कि भर्ती होने के बाद उम्मीदवार को कौन सी नौकरी मिल सकती है. सेना का हिस्सा बनने के लिए हाई स्कूल डिप्लोमा या सामान्य डिप्लोमा (जीईडी) आवश्यक होता है. यदि कोई व्यक्ति ऑफिसर रैंक पर भर्ती होना चाहता है, तो उसे चार साल की कॉलेज डिग्री होनी चाहिए.
देना होता है फिजिकल-मेडिकल टेस्ट
अमेरिकी सेना में भर्ती होने से पहले सभी उम्मीदवारों का शारीरिक और चिकित्सा परीक्षण किया जाता है. इस परीक्षण से यह सुनिश्चित किया जाता है कि उम्मीदवार सेना में काम करने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ है या नहीं. सेना में शामिल होने के लिए शारीरिक फिटनेस भी आवश्यक होती है, और भर्ती के दौरान फिजिकल फिटनेस टेस्ट को पास करना अनिवार्य होता है.
यह भी पढ़ें: लाखों रुपये का होगा पहला पैकेज, नौकरी की नहीं कोई टेंशन- ये हैं आपके लिए बेस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI