हम सभी के दिमाग में कभी न कभी तो ये प्रश्न आता ही है कि क्या हमारे जिले के कमिश्नर, डीएम या अन्य अधिकारी कभी छुट्टी पर नहीं जाते या इन्हें कितनी छुट्टियां मिलती हैं. आपके इस सवाल का जवाब इस स्टोरी में मिलेगा. अगर हम बात करें कि आईएएस क्या है? आईएएस की फुल फॉर्म है इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (Indian Administrative Services). आईएएस सरकार के सुचारू रूप से परिचालन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हैं. आईएएस भर्ती और सेवा सम्बन्धी मामलों का फैसला केंद्र द्वारा स्थापित केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण द्वारा किया जाता है.


एक आईएएस अधिकारी छुट्टी के लिए विदेश जा सकता है और उन्हें यात्रा के लिए छुट्टी के लिए आवेदन करने का अधिकार भी है. लेकिन उन्हें इसके लिए सरकार के नियमों का पालन करना होता है.वहीं, बात करें की एक आईएएस ऑफिसर को साल में कितनी छुट्टी मिलती हैं तो उन्हें सरकार ने अन्य कर्मचारियों की तरह सिविल सेवकों के लिए सामान्य अवकाश आवंटित किया है. इन्हें अर्जित लीव (Earned Leave)- 30, आकस्मिक लीव (Casual Leave)- 08, राजपत्रित अवकाश (Gazetted Holidays)- लगभग 20,अर्ध-वेतन लीव (Half-pay Leaves)- 20, सप्ताहांत (Weekend) मिलती हैं.


इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (Indian Administrative Services) के सदस्य प्रत्येक वर्ष जिन राष्ट्रीय अवकाश के हकदार हैं. उनमें गणतंत्र दिवस,स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, मुहर्रम, बुद्ध पूर्णिमा, क्रिसमस, दशहरा, दिवाली, इदुल ज़ुहा, गुड फ्राइडे, गुरु नानक जयंती, ईदुल फित्र, महावीर जयंती, पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन शामिल हैं. इन अवकाशों के अलावा सिविल अधिकारियों को कई अन्य छुट्टियां भी मिलती हैं.


मिलने वाले अन्य अवकाश
स्टडी लीव - किसी सदस्य को उसकी पूरी सेवा के दौरान नब्बे दिनों की अवधि के लिए परिवर्तित अवकाश (Commuted leaves) दिया जा सकता है.
मैटरनिटी लीव - महिला सदस्यों को इसके प्रारंभ होने की तारीख से 180 दिनों की अवधि के लिए अवकाश प्रदान किया जा सकता है.
पैरेंटल लीव - इसके तहत पुरुष सदस्यों को 15 दिनों का अवकाश आवंटित किया जा सकता है.
एक्स्ट्रा आर्डिनरी लीव- असाधारण परिस्थितियों (Permissible Circumstances) में 5 साल का अवकाश मिल सकता है.


जानिए कैसे करनी चाहिए बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी, ऐसे हासिल कर सकते है अच्छे मार्क्स


​UPSC इंटरव्यू क्वेश्चन: इंसान के शरीर का कौन सा अंग हर दो महीने में बदलता रहता है?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI