भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ऑफिस अटेंडेंट के पद पर भर्ती के लिए जल्द ही परिणाम जारी करने वाला है. आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा 2021 में शामिल हुए उम्मीदवार नतीजे जारी किए जाने के बाद  अपना परिणाम rbi.org.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे.


5 मई 2021 को जारी किया जा सकता है परिणाम


ऑफिशियल अपडेट के अनुसार, बैंक ने 841 रिक्तियों के लिए रिजल्ट जारी करने की तारीख 5 मई 2021 निर्धारित की है. बता दें कि बोर्ड ने विभिन्न केंद्रों पर 9 अप्रैल 2021 और 10 अप्रैल 2021 को ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए परीक्षा आयोजित की थी. उम्मीदवारों को लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जांच करते रहने की सलाह दी जाती है. अभ्यर्थी एक बार परिणाम जारी होने के बाद आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट 2021 के नतीजों को सीधे डाउनलोड कर सकेंगे


RBI ऑफिस अटेंडेंट 2021 परिणाम को कैसे और कहां से डाउनलोड करें?


1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं.


2-होमपेज पर फ्लैश हो रहे RBI ऑफिस अटेंडेंट रिजल्ट 2021 पर क्लिक करें.


3- रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.


4- अब आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट रिजल्ट 2021 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें.


आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट रिजल्ट 2021 डाउनलोड करें - जल्द ही सक्रिय होने के लिए


RBI ऑफिस अटेंडेंट चयन प्रक्रिया


सेलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (LPT) के आधार पर किया जाएगा. जो लोग ऑनलाइन परीक्षा में क्वालिफाई करेंगे, उन्हें अप्रैल / मई 2021 के महीने में लिखित परीक्षा में या प्रक्रिया पूरी होने के बाद एलपीटी के लिए बुलाया जाएगा.


ये भी पढ़ें


महाराष्ट्र: 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, इंटरनल असेसमेंट के आधार पर अगली क्लास में प्रमोट होंगे स्टूडेंट


IAS Success Story: बचपन से आईएएस अफसर बनने का सपना था, UPSC के पहले प्रयास में फेल, गलतियों को सुधारकर दीक्षा हुईं सफल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI