Bihar 10th result 2020: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 24 मार्च 2020 को ही बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के तीनों संकायों का रिजल्ट घोषित कर चुका है. बिहार बोर्ड ने यह रिजल्ट परीक्षा संपन्न होने के 42 दिन बाद ही जारी कर दिया. इस बार बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट गत वर्ष की तुलना में बेहतर था. इंटरमीडिएट के तीनों स्ट्रीम्स में कुल 80.44% परीक्षार्थी पास हुए हैं.  इस बार इंटर बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की एक विशेषता यह भी थी कि तीनों संकायों में लड़कियों ने टॉप किया है.


इसके बाद अब बारी आती है बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट घोषित करने की. हालांकि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट घोषित करने की अभी कोई तारीख निश्चित नहीं की है, परन्तु ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजों को जारी करने में अभी थोड़ी देरी हो सकती है. क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन 31 मार्च 2020 तक टाल दिया गया था. परन्तु अब कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन लागू कर दिया गया है.


परिणाम स्वरूप अभी 14 अप्रैल 2020 तक बिहार बोर्ड के 10वीं क्लास की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो पाना संभव नहीं लगता. यदि इसके बाद मूल्यांकन का कार्य शुरू भी जाये तो भी रिजल्ट को कम्प्लीट करने में कम से कम एक सप्ताह का समय लग सकता है. इस लिए बिहार बोर्ड के मैट्रिक के नतीजे अप्रैल 2020 के अंतिम सप्ताह में घोषित किये जाने की उम्मीद जताई जा सकती है. इस लिए स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को रेगुलर चेक करते रहें.


विदित हो कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2020 से शुरू होकर 24 फरवरी 2020 को समाप्त हुईं थी. बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा समाप्त होने के साथ ही इंटरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया था.


आपको बतादें कि जहाँ इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 26 फरवरी से शुरू हुआ था, वहीं मैट्रिक का मूल्यांकन 5 मार्च से शुरू हुआ. मैट्रिक मूल्यांकन के लिए 169 केंद्र बनाए गए थे.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI