Kerala Public Service Commission ने असिस्टेंट पद के लिये 975 पदों पर निकाली भर्ती
KPSC ने रिक्रूटमेंट 2020 के तहत असिस्टेंट के पद पर आवेदन मांगे हैं, इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में 6 मार्च 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
केरलाः KPSC Recruitment 2020: केरल पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट (फर्स्ट डिवीज़न असिस्टेंट) के पद पर योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये आवेदन बताये गये प्रारूप में ही करने हैं. कुल 975 पदों पर वैकेंसीज़ निकली हैं. ज्यादा जानकारी के लिये आयोग की वेबसाइट देख सकते हैं. वेबसाइट का पता है www.kpsc.kar.nic.in. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों के लिये आवेदन अभी आरंभ नहीं हुये हैं. आवेदन आरंभ होंगे 6 फरवरी 2020 से. मौके का लाभ उठायें और अगर शैक्षिक योग्यता पूरी करते हों तो आवेदन जरूर करें.
कैसे होगा चयन –
केपीएससी असिस्टेंट रिक्रूटमेंट 2020 परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा. इन पदों के लिये अगर आयु सीमा की बात की जाये तो इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये उम्मीदवार की उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिये. यहां ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट भी मिलेगी.
परीक्षा प्रारूप –
लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे. पेपर टू और पेपर थ्री. एक पेपर जनरल इंग्लिश या जनरल कन्नड़ का होगा. इन दोनों विषयों में कैंडिड्ट्स के पास विकल्प है. वो जो विषय चाहे चुन सकता है. दूसरा पेपर सामान्य ज्ञान का है जो सबके लिये एक जैसा ही होगा. दोनों पेपर सामान्य स्तर के होंगे. दोनों पेपर 100 अंक के होंगे. प्रश्नों का स्वरूप ऑब्जेक्टिव मल्टीप्ल चॉइस होगा. इस परीक्षा को पूरा करने के लिये डेढ़ घंटे का समय दिया जायेगा. विस्तार से जानकारी पाने के लिये आयोग की वेबसाइट देख सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI