केरलः KPSC Recruitment 2020: केरला पब्लिक सर्विस कमीशन ने जूनियर असिस्टेंट / एसडीए ( आरपीसी एंड एचके) के पदों पर 1279 वैकेंसीज़ निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में समय रहते आवेदन कर सकते हैं. याद रहे आवेदन अंतिम तिथि के पहले करें. केपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 09 अप्रैल 2020 है.


इन पदों के बारे में या किसी भी और विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिये कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है www.kpsc.kar.nic.in. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुये हैं. आवेदन आरंभ होंगे 09 मार्च 2020 से.


महत्वपूर्ण तारीखें –


केपीएससी रिक्रूटमेंट के लिये ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 09 मार्च 2020


केपीएससी रिक्रूटमेंट के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 09 अप्रैल 2020


केपीएससी रिक्रूटमेंट के लिये ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 13 अप्रैल 2020


वैकेंसी विवरण –


केरला पब्लिक सर्विस कमीशन के जूनियर असिस्टेंट / एसडीए ( आरपीसी एंड एचके) पदों पर निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.


आरपीसी - 1080 पद


एचके - 199 पद


पात्रता –


केपीएससी के इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं पास की हो साथ ही उसके पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा भी हो. ये डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लिया गया हो यह जरूरी है.


अगर इन पदों के लिये आयु सीमा की बात की जाये तो केपीएससी के जूनियर असिस्टेंट पदों के लिये आयु सीमा है 18 से 35 वर्ष. हालांकि आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.


कैसे करें आवेदन –


इच्छुक उम्मीदवार केपीएससी भर्ती 2020 के लिए 9 अप्रैल 2020 या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिये सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 635 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं ओबीसी वर्ग को 335 रुपये शुल्क देय होगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI