KPTCL JE Junior Personal Assistant Recruitment 2020: कर्नाटक पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड ने जेई (सिविल) और जेपीए के 05 पदों पर डिप्लोमा होल्डर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. वे अभ्यर्थी जिन्होंने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है वे इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20-01-2020 है.

रिक्तियों की टोटल संख्या: 05

पदों का विवरण:

  • जूनियर इंजीनियर (सिविल): जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए कुल सिर्फ 01 पद है और यह 01 पद एस.सी. वर्ग के लिए रिज़र्व भी है.

  • जूनियर पर्सनल असिस्टेंट: जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के लिए कुल 04 पद हैं जिसमें से जनरल के लिए 02 पद (01 पद महिला की खातिर है), जबकि 01 पद एस.सी. वर्ग के लिए तथा 01 पद एस.टी. वर्ग के लिए आरक्षित रखा गया है.


आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता:

शैक्षिक योग्यता:

ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 10वीं कक्षा  उत्तीर्ण होने के साथ–साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमाधारी होना अनिवार्य है.

आयु सीमा:

  1. जे.ई. एवं जे.पी.ए. के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के आयु की गणना 20 जनवरी 2020 से की जाएगी. अर्थात आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.

  2. आरक्षित वर्ग एस.सी./एस.टी. के आवेदकों को अधिकतम आयु की सीमा में 05 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी.


वेतन: पे स्केल एवं पे बैंड की पूरी जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.

आवेदन शुल्क

500/- रुपये का आवेदन शुल्क जनरल केटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किया गया है परन्तु एस.सी./एस.टी. केटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए यही शुल्क 300/-रुपये निर्धारित है. शुल्क का भुगतान इ-पोस्ट ऑफिस के द्वारा किया जाना है.

चयन प्रक्रिया:  उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के द्वारा किया जाएगा. चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.

आवेदन कैसे करें:

जे.ई. और जे.पी.ए. के पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही करना है. किसी अन्य विधि से किया गया आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा.

आधिकारिक लिंक्स:

अभ्यर्थी भर्ती से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी के.पी.टी.सी.एल.की ऑफिसियल वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI