कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) में भर्ती होने का सुनहरा मौका है. दरअसल  सिविल पुलिस कांस्टेबल (CPC) के 4000 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. जिन इच्छुक उम्मीदवार ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे  कर्नाटक राज्य कॉन्स्टेबल भर्ती 2021  के लिए 12 जुलाई 2021 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.ksp.gov.in या cpc21.ksp-online.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


KSP कांस्टेबवल भर्ती 2021- महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू- 25 मई 2021


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि -12 जुलाई 2021


शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 14 जुलाई 2021


KSP कांस्टेबवल भर्ती 2021- वैकेंसी डिटेल्स


कुल पद- 4000


वेतन- KSP कांस्टेबवल भर्ती 2021 के लिए सिलेक्ट होने वाले  उम्मीदवार को 23,500-47,650 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


उम्मीदवार को पीयूसी, 12वीं एसटीडी (12वीं कक्षा-सीबीएसई, 12वीं कक्षा-आईसीएसई, 12वीं कक्षा-एसएसई) या समकक्ष होना चाहिए.


आयु सीमा- जनरल और ओबीसी कैटेगिरी  के लिए आयु 19 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं एससी, एसटी, सीएटी- 01, 2A, 2B,3A और 3 B के लिए उम्र 19 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. ट्राइबल के लिए 19 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है.


KSP कांस्टेबवल भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?


योग्य उम्मीदवार 12 जुलाई, 2021 तक या उससे पहले rec21.ksp-online.inपर पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से कर्नाटक पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 


आवेदन शुल्क


GM और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.  आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट ksp.gov.in पर विजिट करें.


चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारो का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट मे प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


CTET Certificate Validity: सीबीएसई ने CTET सर्टिफिकेट की वैलिडिटी 7 साल से बढ़ाकर लाइफटाइम की


Rajasthan Police SI Exam 2021 Date: राजस्थान पुलिस की एसआई और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI