KVK Recruitment 2020: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र में सहायक ग्रेड-|, सहायक ग्रेड-||, वाहन चालक और चपरासी के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगा गया है. इन पदों पर ऑफलाइन आवेदन के लिए लास्ट डेट 14 जुलाई 2020 सायं 5:00 बजे तक है.


कुल रिक्तियों की संख्या- 04 पद


पदों का विवरण:




  • सहायक ग्रेड-| के लिए कुल- 01 पद.

  • सहायक ग्रेड-|| के लिए कुल- 01 पद.

  • वाहन चालक के लिए कुल- 01 पद.

  • चपरासी के लिए कुल- 01 पद.


पात्रता मापदंड:


शैक्षिक योग्यता-




  1. सहायक के लिए - ऐसे अभ्यर्थी जो सहायक ग्रेड-| या सहायक ग्रेड-|| के पद पर आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट + किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से डाटा एंट्री ऑपरेटर या प्रोग्रामिंग में एक वर्ष का डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना अनिवार्य किया गया है. कंप्यूटर के सम्बन्ध में अभ्यर्थी की कौशल परीक्षा ली जाएगी.

  2. वाहन चालक के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को आठवीं कक्षा पास होना + हल्के वाहन परिचालन का जीवित लाइसेंस होना अनिवार्य है. इन अभ्यर्थियों की वाहन परिचालन हेतु परीक्षा ली जाएगी.

  3. चपरासी के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को पांचवी कक्षा पास होना अनिवार्य है.


आयु सीमा- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 14 अगस्त 2020 को 18 साल से कम और 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.


नोट- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छत्तीसगढ़ शासन के नियमों व शर्तों के अनुसार छूट  प्रदान की जाएगी. 


आवेदन शुल्क- आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के जरिए  ‘वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र, रायपुर’ के पक्ष में देय होगा. यह शुल्क अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 300/-रुपये तथा अनु.जाति / अनु.जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 200/- रुपये निर्धारित किया गया है.


कैसे करें आवेदन- अभ्यर्थियों के पूर्ण भरे हुए आवेदन केवल साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से स्वीकार किए जाएंगे.


आवेदन पत्र भेजने का पता-                


सेवा में,


वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख


कृषि विज्ञान केंद्र, रायपुर कृषक नगर, जोरा-492012.


महत्वपूर्ण लिंक्स- अभ्यर्थी नोटिफिकेशन से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.   


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI