(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KVS Recruitment 2022: KVS में PGT-TGT समेत अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन, जल्द करें अप्लाई
KVS Bharti 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने टीचर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट पास है इसलिए जल्दी से जल्दी फॉर्म भर दें.
KVS Teacher Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों में नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए रोजगार पाने का अच्छा मौका सामने आया है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पीजीटी, टीजीटी समेत अन्य 4 हजार से अधिक पद पर भर्ती निकाली है. इन वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले कुछ समय से चल रही है और जल्द ही इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर आपने अभी तक अप्लाई न किया हो तो अब कर दें. केवीएस के इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 नवंबर 2022 है.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की योग्यता रखते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए केवीएस की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - kvsangathan.nic.in ये एक सीमित डिपार्टमेंटल कांपटीटिव एग्जामिनेशन (LDCE) है जिसके माध्यम से टीचिंग और नॉन-टीचिंग पद भरे जाएंगे.
इन पदों पर आवेदन की प्रकिया नवंबर महीने के पहले हफ्ते से चालू है और 16 नवंबर को एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी. इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो और देर किए बिना जल्द से जल्द फॉर्म भर दें.
कैसे होगा चयन
केवीएस के इन टीचिंग और नॉन टीचिंग पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और केवीएस के रीजन ऑफिसेस जहां हैं वहां इनके लिए एग्जाम सेंटर बनाया जा सकता है. परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन होगा और मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
परीक्षा तारीख नहीं हुई है साफ
केवीएस के इन पद पर सेलेक्शन के लिए होने वाली एलडीसीई परीक्षा की तारीख अभी साफ नहीं हुई है. ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही परीक्षा की तारीख क्लियर कर दी जाएगी. ताजा अपडेट्स पाने के लिए कैंडिडेट समय-समय पर ऑफीशियल वेबसाइट विजिट करते रहें. साथ ही इन पदों के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी डिटेल में पाने के लिए भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी के ऑप्शन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI