नई दिल्ली: DU Recruitment 2020: दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज ने विभिन्न विभागों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी निकाली हैं. इसके जरिये 78 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिये वेबसाइट का पता है - lsr.edu.in. ये आवेदन केवल 3 फरवरी 2020 तक किये जा सकते हैं. इस बाबत जानकारी डीयू की वेबसाइट पर भी पायी जा सकती है. www.du.ac.in
वैकेंसी डिटेल –
अगर अलग-अलग विभागों में वैकेंसी की बात करें तो इसकी सूची कुछ इस प्रकार है.
कॉमर्स – 4 पद
कंप्यूटर अप्लीकेशन– 1 पद
इकोनॉमिक्स– 11 पद
एलिमेंट्री एजुकेशन– 5 पद
इंग्लिश और जर्नलिज्म– 5 पद
हिंदी– 4 पद
हिस्ट्री– 6 पद
मैथ्स– 7 पद
फिलॉसफी– 5 पद
पॉलिटिकल साइंस– 13 पद
साइकोलॉजी– 1 पद
संस्कृत– 4 पद
सोशियोलॉजी– 6 पद
स्टैटिक्स– 4 पद
ईवीएस– 2 पद
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि जिस विषय के लिये आवेदक, अप्लाई कर रहे हैं, उस विषय में उनके पास मास्टर डिग्री हो, साथ ही कैंडिडेट ने कम से कम पचपन प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री किया हो. इसके अलावा यूजीसी सीएसआईआर द्वारा कंडक्ट करायी जाने वाली नेट परीक्षा भी उम्मीदवार ने पास की हो, यह जरूरी है. जिन उम्मीदवारों ने नेट पास नहीं किया है पर जिनके पास पीएचडी की डिग्री है उन्हें यूजीसी के नियमों के तहत आवेदन करने का मौका दिया जाएगा पर अंतिम निर्णय कॉलेज का होगा.
इन पदों के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन किये जा सकते हैं. कॉलेज की वेबसाइट पर जाएं और जॉब नोटीफिकेशन वाले कॉलम में जाकर अप्लीकेशन भर दें. सभी जरूरी जानकारियां सही-सही भरें और फीस आदि भरने के बाद अप्लीकेशन सबमिट कर दें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI