Lakshmibai National Institute of Physical Education Gwalior Recruitment 2020: लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, ग्वालियर में एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, फाइनेंस ऑफिसर, रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार (टीचिंग और नॉन टीचिंग) के पदों पर भर्ती के लिए पात्र और इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती होना चाहते हैं वे अंतिम तिथि के पूर्व आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2020 है.


रिक्तियों की कुल संख्या -39 पद


पदों का विवरण


टीचिंग पोस्ट




  1. एसोसिएट प्रोफेसर इन फिजिकल एजुकेशन – 01

  2. असिस्टेंट प्रोफेसर इन एक्सरसाइज फिजियोलॉजी - 01

  3. असिस्टेंट प्रोफेसर इन फिजियोथेरेपी- 01

  4. असिस्टेंट प्रोफेसर इन फिजिकल एजुकेशन- 06

  5. असिस्टेंट प्रोफेसर इन हेल्थ एजुकेशन - 01

  6. असिस्टेंट प्रोफेसर इन मेडिसिन (फीमेल)- 01

  7. यूनिवर्सिटी असिस्टेंट लाइब्रेरियन - 01


नॉन टीचिंग पोस्ट




  1. रजिस्ट्रार - 01

  2. असिस्टेंट रजिस्ट्रार - 02

  3. फाइनेंस ऑफिसर - 01

  4. डिप्टी रजिस्ट्रार - 01


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार को कम से कम परास्नातक की डिग्री 55% अंकों के साथ होना चाहिए. प्रत्येक पदों केलिए शैक्षिक और डिजाइरेबल योग्यताएं अलग –अलग हैं. इनके लिए उम्मीदवारों को चाहिए कि वे अपने आवेदन ऑनलाइन भेजने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन से पढ़कर संतुष्ट हो लें. उसके बाद ही संबंधित पदों के लिए अप्लाई करें


वेतनमान : ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.


आवेदन शुल्क :




  • UG & OBC के लिए – रू. 1300 /-

  • ST/SC/PWD के लिए – रू. 300/-


चयन प्रक्रिया:  उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षिक योग्यताओं और साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा.


आवेदन कैसे करें? उम्मीदवारों को अपने आवेदन अंतिम तिथि के पूर्व ऑनलाइन माध्यम से भेजना चाहिए. एक से अधिक पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को अलग – अलग आवेदन भेजना होगा. आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भेजें.   


ग्रुप बी सी के पदों पर भर्ती के लिए योग्यता, आयु , शुल्क आदि विस्तृत विवरण हेतु क्लिक करें.


ग्रुप बी और सी के पद निम्नवत हैं.





  1. लाइब्रेरियन इंफोर्मेशन असिस्टेंट - 01

  2. लाइफ गार्ड कम इंस्ट्रक्टर - 01

  3. सुपरवाइजर - 01

  4. जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर - 01

  5. स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) - 01

  6. लैब असिस्टेंट - 03

  7. आर्ट्स एंड क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर - 01

  8. सिक्योरिटी इंस्पेक्टर - 01

  9. एलडीसी - 05

  10. लाइब्रेरी क्लर्क - 01

  11. पंप अटेंडेंट - 04

  12. प्लंबर - 02


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI