DRDO Recruitment 2021: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन  (DRDO) से जुड़ना चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहद ही अच्छी खबर है. DRDO में टर्मिनल बैलिस्टिक्स रिसर्च लेबोरेटरी (TBRL) के तहत विभिन्न ट्रेडों (Trade) में अपरेंटिस के पदों आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है. इसलिए आवेदक (Applicant) जल्द ही आवेदन कर दें. आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होने के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट (ITI Certificate) होना चाहिए.



अधिसूचना (Notification) के मुताबिक इस भर्ती (DRDO Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 61 पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है. उम्मीदवार सीधे इस लिंक (Link) https://www.drdo.gov.in/पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. टीबीआरएल का चयन बोर्ड उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा. उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा. अधिसूचना के मुताबिक शिक्षुता का प्रस्ताव डीआरडीओ में रोजगार का कोई अधिकार प्रदान नहीं करता है.


Tata Memorial Centre: टाटा मेमोरियल सेंटर में नौकरी का मौका, होगा वॉक-इन-इंटरव्यू



यह है रिक्तियों का विवरण



  • ड्राफ्ट्समैन (सिविल) – 1

  • मैकेनिक मेक्ट्रोनिक्स – 1

  • उपकरण मैकेनिक – 2

  • मैकेनिक-सह-ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स संचार प्रणाली – 3

  • मैकेनिक (एम्बेडेड सिस्टम और पीएलसी) – 1

  • आर्किटेक्चरल असिस्टेंट (सिविल) – 1

  • हाउसकीपर – 1

  • अपरेंटिस-10


 



  • फिटर – 7

  • मशीनिस्ट – 4

  • टर्नर – 3

  • बढ़ई – 1

  • इलेक्ट्रीशियन – 8

  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 8

  • मैकेनिक (मोटर वाहन) – 2

  • वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) – 6

  • कंप्यूटर और परिधीय हार्डवेयर मरम्मत और रखरखाव मैकेनिक – 2

  • कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग बी असिस्टेंट (COPA) – 3

  • डिजिटल फोटोग्राफर- 3

  • सचिवीय सहायक – 3

  • स्टेनोग्राफर (हिंदी) – 1

  • कुल पदों की संख्या- 61


BMRCL: बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकलीं बंपर भर्ती, इस प्रकार करें आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI