BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 65वीं मुख्य संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा, बीपीएससी मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई- मोटरयान निरीक्षक) परीक्षा, बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल या असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) परीक्षा और बीपीएससी असिस्टेंट सिविल इंजीनियर परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि सहित अन्य तिथियों में संशोधन किया है. जो उम्मीदवार इन विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन करना चाहते परन्तु लॉकडाउन के चलते हुई असुविधा के कारण अपने आवेदन अप्लाई नहीं कर पाए थे. वे अब इन बढ़ी हुई तिथियों का लाभ उठाते हुए तुरंत आवेदन करें.
BPSC 65th Main Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 65वीं मुख्य संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को अब 28 मई से बढ़ाकर 24 जून 2020 कर दिया गया है. मुख्य परीक्षा के लिए शुल्क 10 जून तक जमा की जा सकती है. ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी सभी प्रमाणपत्रों के साथ बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से प्राप्त होने की अंतिम तिथि 30 जून कर दी गई है. बीपीएससी 65वीं परीक्षा में कुल वैकेंसी 423 है.
बीपीएससी 65वीं मुख्य संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए क्लिक करें.
BPSC Assistant Civil Engineer Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट सिविल इंजीनियर परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 5 मई से बढ़ाकर 8 जून कर दी है. इसके लिए परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून 2020 और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जून 2020 कर दी गई है. ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों सहित स्पीड पोस्ट के द्वारा आयोग में प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2020 है. इस परीक्षा के माध्यम से सहायक सिविल इंजीनियर के 31 पदों पर भर्ती की जाएगी.
बीपीएससी असिस्टेंट सिविल इंजीनियर परीक्षा के लिए क्लिक करें
BPSC Motor Vehicle Inspector Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई- मोटरयान निरीक्षक) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट 25 मई से बढ़ाकर 10 जून कर दी गई है. अन्य तिथियां निम्नवत हैं.
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट -10 जून 2020
- ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि-17 जून 2020
- ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि- 24 जून 2020
- आवेदन की हार्ड कॉपी सभी प्रमाणपत्रों सहित आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट/निबंधित डाक से प्राप्त होने की अंतिम तिथि -30 जून (शाम 5 बजे तक)
नोट: बीपीएससी मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर परीक्षा के द्वारा बिहार सरकार के परिवहन विभाग में 90 रिक्तियों पर भर्ती किया जाना है.
बीपीएससी मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई- मोटरयान निरीक्षक) परीक्षा के लिए क्लिक करें
BPSC Assistant Engineer (AE) Examination: बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर के 255 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बीपीएससी सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथियों को निम्नानुसार बढ़ाया है.
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 8 जून (18 मई)
- ऑनलाइन फीस भरने की अंतिम तिथि -18 जून 2020
- ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि -24 जून 2020
- ऑनलाइन की हार्ड कॉपी आयोग में डाक द्वारा प्राप्त करने की अंतिम तिथि- 30 जून (शाम 5 बजे तक)
नोट: ये भर्तियां बिहार सरकार के शहरी विकास एवं आवास विभाग में खाली पड़े सहायक अभियंता (सिविल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल या असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) के पदों को भरने के लिए निकाली गई हैं. कुल 255 वैकेंसी में 192 वैकेंसी सिविल (असैनिक) पदों के लिए 61 वैकेंसी मैकेनिकल और 02 वैकेंसी इलेक्ट्रिकल पदों के लिए हैं.
बीपीएससीअसिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI