DU Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के 251 पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका, तुरंत करें इस लिंक से अप्लाई
DU Recruitment 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 251 पदों पर आवेदन करने की आज लास्ट डेट है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
![DU Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के 251 पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका, तुरंत करें इस लिंक से अप्लाई Last date to apply for 251 posts of Assistant Professor in DU, apply like this DU Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के 251 पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका, तुरंत करें इस लिंक से अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/dd64aae4e20d5c95282b890c62e7c69e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi University Recruitment 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी 20 अक्टूबर 2021 यानी आज विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगी. जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके पास बस आज भर का ही मौका है. फौरन दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर अप्लाई कर दें. गौरतलब है कि डीयू के विभिन्न विभागों में 7वें सेंट्रल पे कमीशन पे मैट्रिक्स के अनुसार एकेडमिक पे लेवल 10 में कुल मिलाकर असिस्टेंट प्रोफेसर के 251 पद हैं.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
किसी भी लेवल पर टीचर्स और अन्य समकक्ष कैडर की सीधी भर्ती के लिए मास्टर स्तर पर न्यूनतम 55% मार्क्स (या एक प्वाइंट-स्केल में समकक्ष ग्रेड, जहां भी ग्रेडिंग सिस्टम फॉलो किया जाता है) जरूरी क्वालिफिकेशन है. नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए मिनिमम एलिजिबिलिटी क्वालिफिकेशन है.
आवेदन शुल्क
UR/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगिरी और महिला आवेदकों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
आवेदन प्रोसेस
उम्मीदवार अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर आवेदन पत्र भरकर सब्मिट करना होगा.
सिलेक्शन प्रोसेस
फैकल्टी पोजीशन के लिए प्राप्त आवेदनों की उम्मीदवारों की एकेडमिक्स और अन्य संबंधित क्रेडेंशियल के आधार पर जांच की जाएगी. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
NEET Result 2021: अक्टूबर की इस तारीख को जारी हो सकता है NEET 2021 का परिणाम, ये हैं डिटेल्स
RPSC RAS Admit Card 2021: 27 अक्टूबर को होगी प्रारंभिक परीक्षा, जानें कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)